जखनियां : विश्व हिंदू परिषद ने पाकिस्तान व आतंकवाद का फूंका पुतला, मुर्दाबाद के नारे लगा पुतले को जूतों से पीटा





ज़खनियां। पहलगाम हमले के बाद स्थानीय तहसील गेट पर आतंकवादियों को समर्थन देने वाले देश पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस दौरान विहिप के जिला संगठन मंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए जखनियां तहसील गेट पर पहुंचे। जहां पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं में बेहद गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने पुतले को जलाने के बाद जूते चप्पलों से पीटा और मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिला संगठन मंत्री ने कहा कि धर्म के नाम पर हिंदुओं के साथ अत्याचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में हिंदुओं को टारगेट करके जो हमला किया है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। भारत सरकार से मांग किया कि भारत और हिन्दू विरोधी आतंकी गतिविधियों को नेस्तनाबूद किया जाए। जिला मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जो आतंकी हमला हुआ है, वो काफ़ी निंदनीय है। इस मौके पर ब्लॉक महामंत्री विजय वर्मा, अनिल सिंह, संतोष सिंह मुन्ना, राजेश दुबे, पिल्लू उपाध्याय, मुकेश तिवारी, रामजी यति, अखिलानंद सिंह, सुरेंद्र पाल, अखिलेश चौहान, विशाल खरवार, सत्यम चौबे, गोलू चौबे, अभिषेक, जनार्दन तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : बाजार में व्याप्त बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए एक्सईएन व जेई से मिले नेता, की मांग
गाजीपुर : अगर फेल हो गया है तो अगले एक सप्ताह में दुरूस्त करा लें फिटनेस, नहीं तो निलंबित होगा रजिस्ट्रेशन >>