मरदह : बगल में सो रहे थे परिजन, चोरों ने 1 लाख कीमत की दो भैंसें कर ली चोरी





मरदह। थानाक्षेत्र के सिंगेरा स्थित छपरा में बीती रात चोरों ने घर के बाहर बांधी गई भैंस को गायब कर दिया। भोर में उठने पर घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गांव निवासी अजय यादव ने अपने घर के बाहर दो भैंसें बांधी थी। उसी के बगल में परिजन सो रहे थे। इस बीच किसी समय चोरों ने दोनों भैंसों को चोरी कर लिया और फरार हो गए। घटना के बाद भोर में उठने पर परिजनों को पता चला, जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने सुबह थाने में तहरीर दी। बताया कि दोनों की कीमत करीब 1 लाख रूपए थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : सौरी के प्रत्यूष राय का खेलो इंडिया में हुआ चयन, परिजनों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी
जखनियां : बाजार में व्याप्त बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए एक्सईएन व जेई से मिले नेता, की मांग >>