जखनियां : बाजार में व्याप्त बिजली संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए एक्सईएन व जेई से मिले नेता, की मांग


जखनियां। स्थानीय बाजार के नहर रोड पर लगे 400 केवी के ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद शनिवार को एक्सईएन व जेई राजीव गुप्ता निरीक्षण करने पहुंचे। जहां भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने अधिकारियों को जखनियां में विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि जखनियां में शासन की मंशा के अनुरूप 21 घंटे तक बिजली आपूर्ति होनी चाहिए, लेकिन हमेशा तहसील केंद्र के लिए बने पॉवर हाउस पर खराबी ही रहती है। जिससे क्षेत्र में कहीं भी कोई समस्या होती है तो जखनियां टाउन की भी बिजली काट दी जाती है। बताया कि बाजार के उपभोक्ता परेशान रहते हैं। यहां तक कि उपभोक्ताओं को दिया गया उपकेंद्र का मोबाइल नंबर हमेशा बंद ही रहता है। जिसके चलते किसी आपात स्थिति में भी बात नहीं हो पाती है। इस दौरान उन्होंने परसूपुर के हनुमान मंदिर के पास लगे 63 केवी ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 400 केवी करने की मांग की। ताकि यूनियन बैंक से परसूपुर तक लोगों को सहूलियत हो सके। मांग किया कि जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगवाकर लोड का बंटवारा किया जाए। जिससे जखनियां बाजार की बिजली समस्या का निवारण हो सके। शुभेंदु शाह ने आश्वस्त किया कि टाउन क्षेत्र की बिजली को ग्रामीण बिजली कनेक्शन से अलग करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही अन्य मांगों पर भी सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, धर्मवीर राजभर, प्रशांत सिंह, सुनील सिंह टिंकू, भरत यादव, विक्की राजभर, उमाशंकर यादव, संजीव त्रिपाठी, अनिल जायसवाल, अजय विक्रम, शैलेंद्र प्रजापति, संतोष सोनकर, अशोक यादव, अभिमन्यु जायसवाल आदि रहे।