सैदपुर : कुसुम्हीं खुर्द के आशीष ने हासिल किया जिले में छठां स्थान, सैदपुर की आर्या ने भी रोशन किया नाम





सैदपुर/देवकली। यूपी बोर्ड के इंटर की परीक्षा में देवकली निवासी छात्र व सैदपुर निवासिनी छात्रा ने उम्दा अंक प्राप्त कर क्षेत्र व कॉलेज का नाम रोशन किया है। पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रनेता जेपी यादव ने बताया कि धुआर्जुन के कांदर स्थित बाबा धर्मदेव इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा आर्या यादव ने इंटर की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उसके घर पर जाकर बधाई दी गई। वहीं कॉलेज में उसे सम्मानित किया गया। वहीं सिरगिथा के कुसुम्हीं खुर्द स्थित श्री धनेश्वर इण्टर कालेज के छात्र आशीष यादव ने इण्टर में 90.8 प्रतिशत अंक पाकर जिले में छठां स्थान हासिल करके क्षेत्र का नाम जिले भर में रोशन किया है। आशीष की इस उपलब्धि पर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां प्रबंधक कन्हैया सिंह यादव पप्पू यादव आदि ने आशीष को माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मानसेर राम, रामसागर यादव, प्रमोद यादव, लौटन यादव, कैलाश यादव, संतोष शर्मा, प्रधान फेकन यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल बच्चों में हर्ष का माहौल, सिखड़ी के बच्चों ने बढ़ाया मान
गोरखपुर : दस्तक अभियान और टीकाकरण की स्थिति जानने को गांव की गलियों में उतरे सीएमओ, भीषण धूप और लू के लिए दिया निर्देश >>