शादियाबाद : सौरी के प्रत्यूष राय का खेलो इंडिया में हुआ चयन, परिजनों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी


शादियाबाद। क्षेत्र के सौरी गांव निवासी होनहार खिलाड़ी प्रत्यूष राय ने अपना चयन भारत की प्रतिष्ठित खेलो इंडिया में कराकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। अवनी राय के पुत्र प्रत्यूष की इस उपलब्धि के बाद उनके गांव सहित पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। इस उपलब्धि के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। खिलाड़ी के पिता ने बताया कि प्रत्यूष खेल के क्षेत्र में काफी समय से जुटा हुआ था और उसी रूचि देखकर हम भी उसका हौसलाफजाई करते थे। उसकी मेहनत व अनुशासन के साथ खेल के प्रति उसके जुनून के चलते उसे ये उपलब्धि हासिल हुई है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज