सादात : हाईस्कूल में पूरे यूपी में 9वां स्थान पाने वाली अनीता हुई सम्मानित, अन्य कॉलेज ने भी मेधावियों को दिया पुरस्कार





सादात। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम आने के बाद विद्यालयों में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को उनके कॉलेजों में सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां प्रबंधक इं. सभाजीत सिंह व प्रधानाचार्य राजेश सिंह यादव ने हाईस्कूल के तीन और इंटर के 6 मेधावियों का माल्यार्पण कर व उनका मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि हाई स्कूल में अनुष्का गुप्ता ने 91.33, रजनीश यादव ने 86.5 और पायल यादव ने 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं इंटर के साहित्य वर्ग में रोशनी यादव ने 80.6, प्रियांशु यादव ने 76.4 और आफरीन बानो ने 76.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके अलावा इंटर के विज्ञान वर्ग में शिवानी यादव ने 81.6, नाजिया ने 79.6, अवनी रंजन सिंह ने 78.00 और श्रुति वर्मा ने 77.00 प्रतिशत अंक हासिल किया है। प्रबंधक ने विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उपलब्धि को शिक्षकों की मेहनत का फल बताया। इस मौके पर वंशनारायण यादव, मयंक सिंह, सर्वेश यादव, संतोष यादव, बृजेश सिंह, अशोक यादव, रीना राय, पूनम, मंजू, सुमन, निरंकार चौधरी, संजय पासवान, अनिल कुमार आदि रे।

इसी क्रम में यूपी बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में 9वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन करने वाली सलेमपुर बघाईं स्थित चन्द्रशेखर आजाद इण्टर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा अनीता यादव को भी कॉलेज में प्रबंधक और शिक्षकों ने सम्मानित किया। अनीता ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के साथ ही गुरुजनों व माता-पिता को दिया। उसके पिता सुरेश यादव महज 8वीं पास हैं और माता शीला देवी अशिक्षित हैं। इसके बावजूद बेटी को पढ़ाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रबंधक प्रकाश यादव चंदन ने भाला बोझवां स्थित अनीता के घर पहुंचकर मुंह मीठा कराया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य विक्रम प्रताप तिवारी, प्रधान लिपिक राजकुमार कन्नौजिया, विनोद यादव, भागवत, तेज प्रताप, ओमवीर सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : दस्तक अभियान और टीकाकरण की स्थिति जानने को गांव की गलियों में उतरे सीएमओ, भीषण धूप और लू के लिए दिया निर्देश
शादियाबाद : सौरी के प्रत्यूष राय का खेलो इंडिया में हुआ चयन, परिजनों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी >>