नंदगंज : ईंट लादकर रांग साइड से आ रही ट्रैक्टर व सीमेंट लदे ट्रेलर की अतरसुआ में भीषण टक्कर, दोनों वाहन लबे रोड पलटे





नंदगंज। थानाक्षेत्र के अतरसुआ में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर शनिवार की शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर और ट्रैक्टर की सीधी भिड़ंत होने से दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि ईंट लदी ट्रैक्टर की ट्रॉली के साथ ही भारी होने के बावजूद ट्रेलर डिवाइडर पर पलट गया। जिससे ईंटे व सीमेंट वहीं पर गिर गए। मौके पर जुटे लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। शनिवार की शाम वाराणसी से एक ट्रेलर सीमेंट लादकर गाजीपुर जा रहा था। उसी समय ईंट लादकर एक ट्रैक्टर गलत लेन में घुसा चला आ रहा था। उसकी रफ्तार काफी तेज होने के चलते अतरसुआ में दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। दोनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि ईंट लदी हुई ट्रॉली सहित ट्रेलर भी डिवाइडर पर पलट गया। वहीं दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही दोनों में लदे हुए सामान वहीं पर बिखर गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तत्काल केबिन में फंसे ट्रेलर चालक को निकाला और दोनों वाहनों के चालकों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि दोनों वाहनों के चालक घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : आतंकी हमले के विरोध में महिलाओं ने तरवनियां में निकाला विरोध जुलूस, पाकिस्तान पर हमला कर की पीओके लेने की मांग
जखनियां : यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल बच्चों में हर्ष का माहौल, सिखड़ी के बच्चों ने बढ़ाया मान >>