औड़िहार : बिजली गायब होते ही गायब हो जाता है जिओ का नेटवर्क, खराब नेटवर्क से लोगों को हो रही समस्या


औड़िहार। स्थानीय औड़िहार क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से मोबाइल नेटवर्क खराब होने से लोगों को काफी समस्या हो रही है। क्षेत्र में निजी कंपनी जिओ का नेटवर्क 3 दिनों से खराब चल रहा है। जिसके चलते उपभोक्ता काफी परेशान हैं। नेटवर्क कभी आ रहा है तो कभी पूरा चला जा रहा है। जिससे लोग एक दूसरे से आवश्यक बात भी नहीं कर पा रहे हैं। जबकि कंपनी ने गांव में ही टॉवर लगवा रखा है। इसके बावजूद समस्या हो रही है। कंपनी के उपभोक्ता नीतीश बरनवाल ने बताया कि बिजली होने पर नेटवर्क सही रहता है। बिजली चले जाने पर कभी आता है तो कभी एकदम गायब हो जाता है। बताया कि ये शिकायत पहले से ही है। लेकिन अब तक सुधार नहीं हो सका है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज