शादियाबाद : सो रही विवाहिता को सांप ने डंसा, मौत के बाद मचा कोहराम





शादियाबाद। थानाक्षेत्र के सुरहुरपुर हरिचरन गांव में सो रही विवाहिता को सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासिनी 40 वर्षीय माधुरी राजभर पत्नी रमेश राजभर बीती रात खाना बनाकर सभी को खिलाने के बाद भीषण गर्मी के चलते घर के बाहर सो रही थी। इस बीच रात में ही उसे सांप ने डंस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जब परिजनों को पता चला तो वो रोते बिलखते हुए उसे लेकर अस्पताल गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिरनो : अवैध कट से फोरलेन पार कर रहे 2 सरकारी कर्मियों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
गाजीपुर : खुटहीं के अनुपम यादव को यूपीएससी परीक्षा में मिली 237वीं रैंक, रोशन किया जिले का नाम >>