गाजीपुर : खुटहीं के अनुपम यादव को यूपीएससी परीक्षा में मिली 237वीं रैंक, रोशन किया जिले का नाम





गाजीपुर। जिले के खुटहीं निवासी यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल के पुत्र अनुपम यादव ने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे भारत में 237वीं रैंक हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उसे ये उपलब्धि चौथे प्रयास में मिली। गांव निवासी बुधिराम यादव यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और वर्तमान में वाराणसी में तैनात हैं। उनके पुत्र अनुपम बचपन से ही काफी प्रतिभावान हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो सिविल सेवा की तैयारी करने लगे और अब तक 3 बार प्रयास कर चुके थे। चौथे प्रयास में उन्हें परीक्षा में 237वीं रैंक हासिल हुई। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय परिजनों व गुरूजनों को दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : सो रही विवाहिता को सांप ने डंसा, मौत के बाद मचा कोहराम
जखनियां : रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने के लिए लोगों ने डीआरएम से की मांग, कहा - धूप में काफी देर तक धूप में खड़े रहते हैं लोग >>