बिरनो : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, वृद्ध की मौत, पोते की हालत गंभीर


बिरनो। थानाक्षेत्र के गन्नापुर स्थित प्राथमिक स्कूल के पास वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उस पर बैठे वृद्ध की मौत हो गई, वहीं उसका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक का शव पीएम को भेजा गया। गांव निवासी 75 वर्षीय कमिता यादव अपने पोते रोशन के साथ बाइक से गाजीपुर गए थे और काम पूरा कर लौट रहे थे। अभी वो गन्नापुर पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिसमें वृद्ध की मौत हो गई और पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं टक्कर मारने वाले पिकअप की पहचान में जुट गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।