कासिमाबाद : शीशम के पेड़ पर लटकी मिली जनजाति युवती की लाश, मौत से पहले दादी के साथ सोई थी युवती





कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के बांका खास में युवती का संदिग्ध हाल में पेड़ से लटका हुआ शव मिला। जिसके बाद सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर छानबीन शुरू कर दी। उसकी शिनाख्त झारखंड के गुमला जिले के घाघरा स्थित परसा टोली निवासिनी 20 वर्षीय नैना उरांव पुत्री एतवा उरांव के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पिता ने बताया कि वो अपने पूरे परिवार के साथ ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए आया था और कासिमाबाद के बांका खास स्थित सुनील कुशवाहा के ईंट भट्ठे पर काम करता था। बताया कि बीती रात खाना खाकर सभी सो रहे थे। नैना भी अपनी दादी के साथ सो रही थी। इस बीच आधी रात में दादी की नींद खुली तो नैना वहां नहीं थी। जिसके बाद दादी ने परिवार के लोगों को बताया तो उसे रात में ही ढूंढने निकल गए। जब वो आवाज लगाकर उसे ढूंढते हुए गांव के पंचायत भवन के पास पहुंचे तो देखा कि भवन से सटे हुए शीशम के पेड़ पर उसकी उसी के दुपट्टे से लाश लटकी हुई थी। ये देखकर हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर ग्रामीणों ने बताया कि युवती का पड़ोस के गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन युवती के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर नाबालिग की अश्लील तस्वीरों को किया गया वायरल, मुकदमा दर्ज
बिरनो : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, वृद्ध की मौत, पोते की हालत गंभीर >>