भांवरकोल : इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर नाबालिग की अश्लील तस्वीरों को किया गया वायरल, मुकदमा दर्ज





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी किशोरी की अश्लील फोटो को किसी अराजक तत्व ने फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर उसे एक मोबाइल नंबर के साथ वायरल कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटना के बाद किशोरी ने थाने में तहरीर दी है। उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर उस पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करके वायरल कर दिया गया। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : बेलहरी व तेतारपुर में खुली चौपाल लगाकर बीडीओ, एडीओ व लेखपाल दूर करेंगे ग्रामीणों की समस्याएं, सरकारी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ
कासिमाबाद : शीशम के पेड़ पर लटकी मिली जनजाति युवती की लाश, मौत से पहले दादी के साथ सोई थी युवती >>