खानपुर : बेलहरी व तेतारपुर में खुली चौपाल लगाकर बीडीओ, एडीओ व लेखपाल दूर करेंगे ग्रामीणों की समस्याएं, सरकारी योजनाओं का दिलाएंगे लाभ


खानपुर। क्षेत्र के बेलहरी व तेतारपुर गांव में गुरूवार को खुली चौपाल लगाकर समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। जहां ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। इस बाबत बेलहरी में आयोजन करने वाले उमा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रामगोपाल सिंह व प्रबंधक अतुल सिंह ने बताया कि गांव के बहुत से वास्तविक पात्रों को अब तक शासन की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है। इसके साथ ही कई योजनाओं के तहत कुछ लोगों को समस्या भी आती है। ऐसे में गुरूवार को गांव में खुली चौपाल लगाई जाएगी। जिसमें ब्लॉक के बीडीओ सहित 3 एडीओ, हलका लेखपाल आदि जिम्मेदार कर्मी पहुंचेंगे और ग्रामीणों की आवास, पेंशन, कृषि, आयुष्मान आदि योजनाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही अब तक योजनाओं से वंचित पात्रों को लाभ दिलाएंगे। उन्होंने सुबह 10 बजे ग्रामीणों को पहुंचने की अपील की है।