नंदगंज : विवाहिता की दहेज हत्या के आरोपी पति व सास को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर कुसुम्हीं कलां से किया गिरफ्तार





नंदगंज। स्थानीय पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार की सुबह कुसुम्हीं कलां गांव निवासिनी नेहा देवी की फंदे पर लाश लटकी हुई मिली थी। इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में उसके पति कैलाशपति राम व सास शीला देवी पत्नी स्व. बलिकरन के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में मृतका का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी पति कैलाश व सास शीला को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया। उनके खिलाफ मृतका के पिता शिवगोविंद राम ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर 24 घंटों के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। टीम में एसआई रमेश तिवारी, हेकां विकास सिंह, कां. देवेंद्र कुमार व संगीता पटेल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : पति की डांट से आहत विवाहिता ने पी लिया सिंदूर, हालत गंभीर
नंदगंज : युवक के लिए जानलेवा बन सकता था भारत अल्ट्रासाउंड सेंटर का अवैध रिपोर्ट, डिप्टी सीएम व जिलाधिकारी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग >>