नंदगंज : पति की डांट से आहत विवाहिता ने पी लिया सिंदूर, हालत गंभीर





नंदगंज। थानाक्षेत्र के राजूपुर गांव में विवाहिता ने पति से बहस के बाद घर में रखे सिंदूर को पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर फौरन सीएचसी आए, जहां उसका उपचार किया गया। गांव निवासिनी 30 वर्षीय निर्जला देवी का उसके पति विजेंद्र से किसी बात पर बहस हो गया। जिस पर पति ने उसे डांट दिया। जिसके बाद उसने घर में रखे ढेर सारे सिंदूर को गुस्से में पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर सीएचसी आए। जहां उसका उपचार किया गया, तब जाकर उसकी जान बच सकी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : हाथों में कपड़ा लेकर खुद अंबेडकर प्रतिमा की सफाई करने पहुंच गईं जिलाधिकारी, दिया निर्देश
नंदगंज : विवाहिता की दहेज हत्या के आरोपी पति व सास को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर कुसुम्हीं कलां से किया गिरफ्तार >>