भीमापार : जगदीशपुर के कंपोजिट स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित, 8वीं के बच्चों को दी गई भावभीनी विदाई





भीमापार। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया और बच्चों व उनके अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया गया। जिसे पाकर बच्चे खुश नजर आए। इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। जगदीशपुर के कम्पोजिट विद्यालय में मेधावी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं कक्षा 8 के बच्चों के लिए विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। शिक्षिका पूजा मिश्रा ने कहा कि बच्चों का मनोबल और उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम कराये जाते हैं। कहा कि चूंकि बच्चे विद्यालय से लगातार कई सालों से जुड़े रहे, जिससे बच्चों का शिक्षकों के प्रति और शिक्षकों का बच्चों के प्रति एक अच्छा सामंजस्य बन जाता है। इस दौरान विदा लेने वाले 8वीं के सभी छात्र और छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में शिक्षिका ने विदाई गीत गाकर बच्चों सहित सभी को भावुक कर दिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, सतिराम, सोनू खरवार, बुद्धू राम, जैनब रहमान, अनीता यादव, गीता देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : नगर में तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, ट्रॉमा सेंटर में मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल
गाजीपुर : जहूराबाद, सदर, मोहम्मदाबाद व जमानियां के भाजपा के सक्रिय सदस्य सम्मेलनों का हुआ आयोजन >>