सादात : नगर में तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर, ट्रॉमा सेंटर में मौत के बाद परिजनों का बुरा हाल



सादात। नगर के कुटिया मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे मौजूद वृद्ध को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नगर के वार्ड 3 निवासी 75 वर्षीय तेजू कुशवाहा सुबह-सुबह टहलने व अखबार पढ़ने जाते थे और वो मंदिर के पास सड़क किनारे मौजूद थे। उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। ये देखकर मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने उन्हें फौरन निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत 5 पुत्र व 2 पुत्रियों को छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था।