सादात : बीआरसी के गोदाम में पड़े होने के बावजूद बीआरसी कर्मियों की लापरवाही से बच्चों तक नहीं पहुंच सकीं किताबें, खुद ढो रहे हेडमास्टर



सादात। शिक्षा विभाग में नया सत्र शुरू हो गया है लेकिन अब तक बच्चों तक किताबें नहीं पहुंच सकी हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का निर्देश है कि प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों पर किताबें बीआरसी के माध्यम से पहुंचाई जाएंगी, लेकिन शिक्षा क्षेत्र सादात में हकीकत इसके ठीक उलट है। सादात बीआरसी पर किताबें डंप पड़ी हैं और दूर दराज स्थित विद्यालयों के शिक्षक आकर किताबें ढोकर ले जा रहे हैं। जिससे अधिकांश जगहों पर अब तक किताबें नहीं पहुंच सकी हैं। सादात क्षेत्र में 100 प्राथमिक, 22 उच्च प्राथमिक और 24 कंपोजिट को मिलकर कुल 146 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत बहुसंख्य छात्र-छात्राओं को नए शिक्षा सत्र के नौ दिन बीतने के बाद भी किताबें नहीं मिल सकी हैं। जिससे उनकी पढ़ाई पिछड़ रही है। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग का दावा था कि इस बार प्रत्येक विद्यालय पर बीआरसी के माध्यम से किताबें पहुंचाई जाएंगी, लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी ऐसा नहीं कर रहे हैं। नतीजा ये निकल रहा है कि विद्यालयों के हेडमास्टर बीआरसी पर जाकर स्टोर रूम में रखी किताबों को छांटकर अपने विद्यालय पर ले जा रहे हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो अभी तक कक्षा एक, दो और तीन के सारी विषयों की किताबें तक नहीं उपलब्ध हो पाई हैं। यही नहीं, कक्षा 7 की हिंदी, भूगोल और कक्षा 8 की गणित, विज्ञान, संस्कृत तथा भूगोल विषय की किताबें नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।