सैदपुर : रमरेपुर के प्राथमिक स्कूल में हुए शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में पहुंचे एडी बेसिक व क्षेत्रीय अपर सचिव, दो शिक्षक हुए रिटायर





सैदपुर। क्षेत्र के विशुनपुर मथुरा के रमरेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एडी बेसिक उमेश शुक्ला, बतौर विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय अपर सचिव विनोद राय व खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद भद्रसेन के उच्च प्राथमिक स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व नृत्य प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि जो सम्मान बेसिक शिक्षा परिवार देता है, वह कोई नहीं दे सकता। कहा कि मुझे अतिथि बनना पसंद नहीं बल्कि मुझे आपका भाई और परिवार बनकर रहना पसंद है। कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि वो समाज को हमेशा कुछ न कुछ देता ही रहता है। शिक्षक नन्हे बच्चों को इंसान बनाते हैं। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि जिस आत्मविश्वास से बच्चों ने मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वही आत्मविश्वास उनके निपुण होने का प्रमाण है। इसके पश्चात विशुनपुर मथुरा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यनाथ यादव और डहरा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मूलचंद राम के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर एआरपी अरूण पाण्डेय, हरिशंकर यादव, अनिल पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, पीयूष सिंह, विवेक सिंह, विमल सिंह, अजय सिंह, श्रवण सिंह आदि रहे। संचालन राकेश सिंह और बिन्दु यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रावल कंपोजिट स्कूल पर 18 साल शिक्षण कार्य करके सेवानिवृत्त हुईं शैलबाला देवी, दी गई भावभीनी विदाई
सिधौना : गृहमंत्री ने दी सहकारिता के क्षेत्र में देश को पहले विश्वविद्यालय की सौगात, त्रिभुवन विवि से सहकारिता में आएगी क्रांति - संजय सिंह >>