सैदपुर : रावल कंपोजिट स्कूल पर 18 साल शिक्षण कार्य करके सेवानिवृत्त हुईं शैलबाला देवी, दी गई भावभीनी विदाई





सैदपुर। आगामी 31 मार्च को अपना लंबा कार्यकाल पूरा करके सेवानिवृत्त होने पर शिक्षिका का स्कूल में ही सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रावल के कंपोजिट स्कूल पर तैनात सहायक शिक्षिका शैलबाला देवी के 31 मार्च को रिटायर होने के चलते शनिवार को स्कूल पर ही भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। जहां सहकर्मियों सहित स्कूल के बच्चों ने अपनी शिक्षिका को नम आंखों से विदाई दी। साथ ही यादगार के रूप में उपहार व स्मृति चिह्न दिए। स्कूल में 18 वर्ष तक सेवा देने वाली शैलबाला देवी बच्चों व सहकर्मियों से मिले सम्मान को देखकर भावुक हो गईं। कहा कि उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ स्कूल में शिक्षण कार्य किया और किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी। प्रधानाध्यापक ने उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी बेहतर कार्यशैली व अनुभव हमेशा हमारे लिए प्रेरणा का काम करेंगे। इस दौरान गांव के प्रधान भी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पोल में करंट उतरने से सामान लेकर लौट रही युवती गंभीर रूप से झुलसी, लाइफ लाइन अस्पताल में समय से इलाज से बची जान
सैदपुर : रमरेपुर के प्राथमिक स्कूल में हुए शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में पहुंचे एडी बेसिक व क्षेत्रीय अपर सचिव, दो शिक्षक हुए रिटायर >>