सैदपुर : पोल में करंट उतरने से सामान लेकर लौट रही युवती गंभीर रूप से झुलसी, लाइफ लाइन अस्पताल में समय से इलाज से बची जान



सैदपुर। नगर के नई सड़क स्थित सब्जी मंडी के पीछे सार्वजनिक पोल में करंट उतरने से एक युवती उसमें सट गई और गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन उसे लेकर फौरन तरवनियां स्थित लाइफ लाइन अस्पताल भागे, जहां चिकित्सकों ने फौरन उपचार कर उसकी जान बचाई। वार्ड 8 स्थित सब्जी मंडी के पीछे रहने वाली 19 वर्षीय रूक्मिणी सोनकर पुत्री लालचंद सोनकर शुक्रवार की रात करीब साढ़े 9 बजे मुहल्ले में ही दुकान पर सामान लेने गई थी। वहीं से लौटते समय वहीं स्थित मजार के सामने लगे पोल को उसने छू दिया। जैसे ही उसका हाथ पोल से छुआ, वो उसमें उतर रहे करंट की चपेट में आकर उसी में चिपक गई। ये देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने डंडे आदि से उसे अलग किया तो वो अचेत होकर गिर गई। इसके बाद परिजन उसे लेकर फौरन तरवनियां के बंगला बाबा स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार कर उसकी जान बचाई। इधर घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने विभाग से मांग किया कि पोल में उतर रहे करंट के बाबत तारों की मरम्मत कराई जाए।