जखनियां : 39 डिग्री के साथ दशक का सबसे गर्म रहा 27 मार्च, तार टूटकर गिरने से दर्जनों किसानों की गेहूं की 50 बीघे की खड़ी फसल खाक, मची चीख पुकार



जखनियां। मार्च माह में संभवतः दशकों के बीच 27 मार्च का दिन सबसे गर्म रहा और तापमान 39 डिग्री तक चला गया। मार्च में ये तापमान होना, बेहद हैरान कर देने वाला है। साथ ही पूरे दिन मई जून जैसे गर्म हवाओं के थपेड़े लू की तरह चल रहे थे। मार्च का अंतिम सप्ताह चलने के दौरान ही गर्मी ने ऐसा रूख अपना लिया है कि कई तरफ खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों में अगलगी होने लगी है। इसी क्रम में गुरुवार को गौरा खास व अलीपुर मंदरा के सीवान में सड़क के किनारे लगे विद्युत तार के टूटकर गिरने से गेहूं की खड़ी फसलों में आग लग गई। जिससे दर्जनों किसानों की 50 बीघे की फसल जलकर खाक हो गई। गुरूवार को सुबह से ही हवाएं काफी तेज होने से देखते ही देखते ही आग ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि हर किसी के पसीने छूट गए। इस दौरान वहां पीड़ितों की चीख पुकार मच गई। फसलों को जलता देख वो रोने लगे। इधर आग देख शोर मचाते हुए जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, आग ने पूरे क्षेत्र की फसल को जद में ले लिया था। जिसके बाद जहां अधिकांश ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी फेंकना शुरू किया तो कुछ ने ट्रैक्टर से खड़े गेहूं की फसल की जुताई करनी शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। बाद में दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। अगलगी में खेतों में खड़ी 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं खेतों में मौजूद कुमार यादव व उमा यादव का ट्यूबवेल भी जलकर राख हो गए। इस दौरान अगलगी में अवधू यादव, रामदरश यादव, कमला मौर्या, रमेश यादव, सुरेश यादव, गणेश, गिरिजा, विनोद, सुरेश, चंद्रिका, बृजेश सहित दर्जनों किसानों की पूरी फसल जलकर खाक हो गई। इस बाबत तहसीलदार ने बताया कि लेखपालों की टीम बनाकर लोगों के हुए नुकसान की पड़ताल की जा रही है। शासन द्वारा जो भी मदद होगी, पीड़ित किसानों को दी जाएगी। बता दें कि गर्मियों में प्रतिवर्ष अगलगी की ऐसी घटनाएं होती हैं और जिला मुख्यालय से दमकल की गाड़ियों के आने तक सब कुछ जल चुका होता है। ऐसे में हर घटना में सैदपुर में अग्निशमन विभाग की कमी खल जाती है। इस मौके पर तहसीलदार रविरंजन, प्रधान ऋषिकेश गोंड, प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह, विनय सागर, पप्पू कुशवाहा, रिंकू पांडे आदि रहे।