देवकली : देवचंदपुर में 7 दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, लोगों ने निकाली शोभायात्रा



देवकली। क्षेत्र के देवचंदपुर स्थित किसान सेवा केन्द्र परिसर में गुरूवार से सात दिवसीय शिवपुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान परिसर से चकेरी धाम के महामण्डलेश्वर त्रिवेणी दास महाराज के शिष्य संत जयप्रकाश दास फलाहारी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई और चकेरी धाम पर पहुंची। इस दौरान यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं सहित लोग मौजूद थे। शोभा यात्रा मे युवक जयघोष करते हुए बाजे के धुन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। इसके पश्चात शाम 6 से रात 9 बजे तक भदोही से आई कथावाचिका साध्वी सुनीता भारती ने प्रवचन किया।