सैदपुर : लुटेरों को भारी पड़ी क्षेत्रीय व्यक्ति संग लूट की घटना, कई पुरानी व चर्चित लूट की घटना का खुलासा, गैबीपुर से लुटेरा गिरफ्तार





सैदपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सैदपुर व सादात में लूट व चोरी की कुल 4 बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके सरगना को लूट के सामान व असलहे के साथ दबोच लिया है। इस लुटेरे को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने सिरदर्द बन चुके 3 ऐसी लूट व 1 चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है, जो अब तक अनसुलझे रह गए थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाकी के लुटेरों की तलाश में जुट गई है। लुटेरों की एक गलती की वजह से उनके सभी लूट व चोरी का पर्दाफाश हो गया। बीते 15 मई की दोपहर 1 बजे संतलाल पुत्र स्व. केदार राम निवासी डहरा कलां अपनी दुकान के लिए सामान खरीदकर सैदपुर से अपने घर जा रहे थे। इस बीच डहरा कलां मोड़ के पास लुटेरों ने उनका रूपए आदि से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। ये लुटेरों की बदनसीबी व पुलिस की अच्छी किस्मत थी कि संतलाल उन लुटेरों को पहचानते थे और उन्होंने थाने में आकर सचिन पुत्र गुड्डू व शिवम पुत्र बुझारत निवासी भद्रसेन सहित कमांडो उर्फ अमरीश कुमार पुत्र मिठाई निवासी डहन व गौरव निवासी भितरी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। उन्हांने तहरीर में बताया कि जब वो आरोपी सचिन के घर शिकायत करने पहुंचे तो वहां सभी बदमाश मौजूद थे और उन्होंने गालियां देते हुए दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद पुलिस ने तफ्तीश की और उनके सरगना सचिन पुत्र हुकुमचंद निवासी भद्रसेन को गैबीपुर से गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर तलाशी ली तो उसके पास से अवैध कट्टा सहित चांदी की सिल्ली व सोने की सिल्ली बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर उनसे पूर्व में हुई 3 अनसुलझी व पुलिस के सिरदर्द बन चुकी लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि 15 मई की घटना के अलावा उसने 2024 व 2025 में 3 लूट व 1 चोरी की एक घटना को अंजाम दिया था। इसने स्वीकार किया कि इनसे ही अपने साथियों के साथ 18 सितंबर 2024 को भीमापार के सर्राफा व्यवसायी संग हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था। उस मामले में पीड़ित सराफा व्यवसायी इरफान अंसारी ने बताया कि वो अपने भाई अरमान अंसारी के साथ 18 सितंबर की शाम को दुकान बंद कर घर जा रहा था। उसी समय मसूदपुर में बाइक से आए 3 बदमाशों ने अरमान को मुक्के व पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद जेवरों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में सोने की 5 अंगूठी, सोने की 3 नथिया, सोने की 6 बाली, चांदी के 20 पायल, मेहंदी का 4 झल्ला व 80 हजार रूपए नकद रखे थे। इस घटना के बाद पुलिस ने उन अज्ञात लुटेरों की काफी सुरागकशी की लेकिन लुटेरे स्थानीय होने के चलते पुलिस को वो आज तक नहीं मिले थे। इन लुटेरों ने ही 2025 शुरू होते ही 8 जनवरी को सादात में भी एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें थोक सराफा व्यवसायी सत्यम सेठ निवासी मिर्जापुर, देवगांव, आजमगढ़ को लूटा था। उक्त व्यवसायी आभूषणों का थोक व्यवसायी था और जिले भर की दुकानों पर जेवर तैयार करके देता था। वो जेवर बनाकर बाजार में किसी व्यापारी को देने आ रहा था। उसी समय डढ़वल में लुटेरों ने असलहा दिखाकर उसे लूट लिया। उसके बैग में सोने के करीब 93 ग्राम के आभूषण रखे थे। लूट के बाद पीड़ित ने तहरीर दी लेकिन उसमें भी पुलिस के हाथ खाली रहे। उसने बताया कि हमने ही 24 सितंबर 2024 को डहरा कलां निवासी महेश कुमार पुत्र स्व. अखिलेश कुमार के कमरे पर चोरी की थी। जिसमें महेश के खेत में बने कमरे का ताला तोड़कर इन्होंने 5 एचपी का डीजल इंजन सहित लोहे का बड़ा शॉफ्ट, बेयरिंग ब्लॉक आदि चोरी किया था। संतलाल के साथ 15 मई को हुई लूट की इस घटना में बदमाशों के क्षेत्रीय होने के नाते पीड़ित द्वारा पहचाने जाने के चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने पुराने अपराधों से भी पर्दा उठा दिया और सब कुबूल कर लिया। जिसके बाद रविवार की अपराह्न 3 बजे आरोपी को जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस बाकी के बदमाशों की तलाश में जुट गई है। टीम में कोतवाल योगेंद्र सिंह सहित एसएसआई प्रताप नारायण यादव, एसआई कौशलेश शर्मा, हेकां बलराम तिवारी, कां. अभिषेक शुक्ला, कां. रोहित कुमार व विष्णु गौतम रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : डहन निवासिनी भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह को राज्यमंत्री का मिला दर्जा, सरकार ने बताया इस निगम का अध्यक्ष
गाजीपुर : मेडिकल कॉलेज ने ‘साइलेंट किलर’ से बचाने के लिए किया नुक्कड़ नाटक, एक माह तक चलेगा आयोजन >>