मोहम्मदाबाद : फर्जी कागज बनवाकर ज़मीन हड़पने का प्रयास करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार, गया जेल


मोहम्मदाबाद। स्थानीय पुलिस फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन हड़पने की कोशिश करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों शिकायत मिली थी कि कस्बे के मीरदहां निवासी मुश्ताक अली पुत्र मंसूर अली द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पी जा रही है। जिसके बाद उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि आरोपी जालसाज गंज तिराहे पर मौजूद है। जिसके बाद पुलिस ने उसे छापेमारी की धर दबोचा और कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज