गाजीपुर : एचसीबीसी बैंक ने एसपी कार्यालय के बाहर लगवाया वॉटर कूलर, भीषण गर्मी में लोगों को मिलेगा ठंडा पानी





गाजीपुर। तपती दोपहरी व चिलचिलाती धूप में कचहरी व विभिन्न कार्यालयों में आए आम लोगों तथा आस-पास के लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराकर उनकी प्यास बुझाने के लिए एससीबीसी बैंक ने एसपी कार्यालय के बाहर वॉटर कूलर लगवाया है। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने इस वाटर कूलर का उद्घाटन किया। शनिवार को जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर वॉटर कूलर का उद्घाटन किया। इसे एचसीबीसी बैंक ने सामाजिक दायित्व निधि से लगवाया है। कहा कि इस वॉटर कूलर के लग जाने से भीषण गर्मी में यहां काम से आए लोगों को ठंडा पानी पीने को मिलेगा। इस मौके पर सीओ सिटी सहित जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, सुनील सिंह, कृष्णबिहारी राय, विष्णु प्रताप सिंह, शशिकांत शर्मा, मनोज बिंद, राजीव चतुर्वेदी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का आभार जताने को भाजपा ने निकाली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, दो राज्यसभा सांसदों ने लिया हिस्सा
सैदपुर : सरकारी पत्थरगड़ी को उखाड़ने वालों पर करें सख्त कार्रवाई, तहसील में फरियादी की जगह दबंग आएं माफी मांगने - जिलाधिकारी >>