जखनियां : बिजली के जर्जर तारों के टकराने से निकली चिंगारी ने लील लिया 2 बीघा गेहूं, ग्रामीणों की समझदारी से बची 25 बीघा फसल





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के फूलपुर नवाबाग गाँव में गेहूं के फसल में आग लग गई। जिससे करीब 2 बीघे की फसल जलकर राख हो गई। गांव निवासी शिवपूजन सिंह के खेत में विद्युत तार की चिंगारी गिरी और खेत में खड़ी 2 बीघे की फसल देखते ही देखते जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए ट्रैक्टर से गेहूं के खेत की फसल की जुताई कर उसे दो भागों में बांट दिया, जिससे आग आगे नहीं बढ़ी। वहीं आग पर मिट्टी, पानी डालकर व बांस से पीटकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। क्षेत्र में जलालपुर फीडर से बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन तारों के जर्जर होने से वो तेज हवा में आपस में टकराने लगे। इससे निकली चिंगारी ने खेतों को जलाकर राख कर दिया। अगर ग्रामीणों ने फसल को दो हिस्सों में नहीं बांटा होता तो सीवान में मौजूद 25 बीघे की फसल जलकर राख हो जाती। बता दें कि बुधवार को ही गौरा खास में भी बिजली की चिंगारी से दो बिस्वा में खड़ी फसल जलकर राख हो गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : डबल मर्डर के पीड़ित परिजनों के घर पहुंचा बसपा प्रतिनिधिमंडल, कहा - ‘न्याय के लिए लगा देंगे एड़ी-चोटी का जोर’
देवकली : देवचंदपुर में 7 दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ, लोगों ने निकाली शोभायात्रा >>