सादात : जमीनी विवाद में इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने कथित रूप से की फायरिंग, पीड़ित ने 3 के खिलाफ दी तहरीर


सादात। थानाक्षेत्र के पहाड़पुर में शनिवार की देर रात जमीनी विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति को लक्ष्य करके फॉयरिंग कर दी। जिसके चलते गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और पीड़ित की तरफ से 3 के खिलाफ तहरीर के बाद आरोपियों की तलाश में दबिश देने में जुट गई है। पहाड़पुर निवासी अवनीश यादव ने तहरीर देकर बताया कि मेरे ही गांव निवासी अजय यादव निजी इंटर कालेज के प्रबंधक हैं। बताया कि उनसे मेरा जमीनी विवाद चल रहा है। इस बीच शनिवार की देर रात अजय यादव अपने दो साथियों के साथ चार पहिया से आए और अपनी लाइसेंसी राइफल से मुझे लक्ष्य कर फॉयर झोंक दिया। लेकिन उन्हें देखने के चलते किसी तरह से वहां से बचकर मैंने घर में भागकर अपनी जान बचाई। इस बाबत अवनीश ने अजय यादव सहित मंजुई निवासी राकेश यादव पुत्र रामजी यादव व नसीरपुर निवासी सोनू यादव पुत्र मंगरु यादव के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। हालांकि उन्होंने फायरिंग होने की बात को स्पष्ट रूप से स्वीकार नहीं किया।