गाजीपुर : परिवार परामर्श केंद्र में लंबे समय बाद खत्म हुई 8 परिवारों के बीच की तल्खियां, गले मिलकर नम हो गई आंखें


गाजीपुर। जिले के पुलिस लाइन परिसर के परिवार परामर्श केंद्र में महिला सहायता प्रकोष्ठ द्वारा शिविर लगाया गया। जहां पूरे जिले से कुल 22 दंपत्तियों के मामले निस्तारण के लिए आए। जिसमें सुनवाई करते हुए टीम ने 8 परिवारों के बीच लंबे समय से चली आ रही तल्खियों को खत्म कर उन्हें उनके घर भेजा। केंद्र पर लगाए गए शिविर में मौजूद टीम के सदस्यों ने दोनों पक्षों को समझाया बुझाया और उनके बीच सकारात्मक माहौल बनाते हुए 8 परिवारों को एक कर दिया। लंबे समय से दोनों पक्षों में बनी दूरी खत्म होने के बाद उनकी भी आंखें नम हो गईं। इसके बाद उनकी फाइल बंद कर हुए उनकी विदाई की गई। वहीं 4 अन्य मामलों में दोनों पक्षों में मामला न सुलझने पर उन्हें कानूनी कार्यवाही की सलाह देकर उनकी फाइल बंद कर दी गई। वहीं 8 मामलों में दोनों पक्षों में स्वतः ही सब कुछ ठीक होने व विवाद खत्म होने पर उनकी फाइलें बंद कर दी गईं। शेष मामलों में अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, पूजा श्रीवास्तव, प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, आरक्षी रागिनी चौबे, अभिलाषा, सविता, शिवशंकर यादव, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि रहे।