कासिमाबाद : भूतप्रेत करने के आरोप में बदमाशों ने हत्या की नीयत से युवकों पर फावड़े से किया जानलेवा हमला, 2 आरोपियों को पुलिस पकड़ा


कासिमाबाद। थानाक्षेत्र के बांका खास में भूत-प्रेत के चक्कर में दो पक्षों के विवाद ने खूनी रूप ले लिया और एक पक्ष के युवक के सिर पर फावड़े से वार कर दिया गया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने 2 बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बांका खास निवासी दीपक मौर्य 24 पुत्र राजेंद्र शनिवार की देरशाम अपने घर के बाहर बैठा था। भूतप्रेत के चक्कर में उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। आरोप था कि उसके द्वारा भूत प्रेत किया गया है। जिसके बाद दूसरे पक्ष के दबंगों ने अपने बदमाश किस्म के साथियों को बुलाया था। वो शनिवार की शाम उसके घर पहुंचे और उसे गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी हत्या करने की नीयत से उसके सिर पर फावड़े से वार कर दिया। जिसमें वो लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। इधर उसे बचाने के चक्कर में अजय मौर्य भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और पूछताछ की। सीओ अनिल चंद्र तिवारी भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पक्ष के लल्लन मौर्य व मकाको देवी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गए।