गाजीपुर : मेडिकल कॉलेज ने ‘साइलेंट किलर’ से बचाने के लिए किया नुक्कड़ नाटक, एक माह तक चलेगा आयोजन





गाजीपुर। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर जिले के महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज द्वारा माहव्यापी जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 17 मई से 16 जून तक चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य आम जनता को हाइपरटेंशन यानी उच्च रक्तचाप के खतरों, कारणों, लक्षणों और रोकथाम के तरीकों के बारे में जानकारी देना है। इस दौरान अभियान के पहले दिन महाविद्यालय के एमबीबीएस के प्रशिक्षुओं द्वारा महुआबाग में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों ने भी भागीदारी की। नुक्कड़ नाटक में प्रशिक्षुओं ने जन-सामान्य की भाषा में उच्च रक्तचाप से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। बताया कि ये बीमारी एक मूक हत्यारा यानी साइलेंट किलर है, जो बिना किसी स्पष्ट लक्षण के भी शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इसके पश्चात प्रशिक्षुओं ने अभिनय, संवाद और पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिया कि हाइपरटेंशन से बचने के लिए नियमित रक्तचाप जांच, संतुलित आहार, व्यायाम, तनाव प्रबंधन और समय पर इलाज अत्यंत आवश्यक हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा, कोतवाल दीनदयाल पांडे, साकेत सिंह, प्रो. डॉ. अमित जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : लुटेरों को भारी पड़ी क्षेत्रीय व्यक्ति संग लूट की घटना, कई पुरानी व चर्चित लूट की घटना का खुलासा, गैबीपुर से लुटेरा गिरफ्तार
गाजीपुर : युवाओं की इस खराब आदत के चलते कम हो रही सुनने की क्षमता, टिटनेस का भी है खतरा, प्रमुख सचिव ने दिया निर्देश >>