देवकली : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की हालत गंभीर





देवकली। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के देवकली बस स्टैंड स्थित कट के पास तेज रफ्तार चार पहिया ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सैदपुर के मटखन्ना निवासी 35 वर्षीय विनीत यादव लालू पुत्र अमरनाथ यादव बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दिया और फरार हो गया। विनीत का जिला अस्पताल में गंभीर हाल में इलाज चल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सरकारी पत्थरगड़ी को उखाड़ने वालों पर करें सख्त कार्रवाई, तहसील में फरियादी की जगह दबंग आएं माफी मांगने - जिलाधिकारी
जमानियां : खेत में पानी देने गई किशोरी की किनारे मिली साइकिल व चप्पल और गंगा में मिली लाश, पिता ने 2 युवकों पर लगाया गंभीर आरोप >>