सादात : घर के बाहर सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हत्या के मामले में सामने आए कई एंगल, आजमगढ़ से भी जुड़ा हत्याकांड





सादात। थानाक्षेत्र के बूढ़नपुर में गुरुवार की रात घर के बाहर सो रहे वृद्ध की सिर में गोली मारकर हत्या के दूसरे दिन भी गांव में सियापा पसरा रहा। शनिवार को गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में घटना को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चा व आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं। घटना के बाबत लोगों में ये भी चर्चा थी कि मृतक का दूसरे नम्बर का पुत्र किशन राय करीब 7 माह पूर्व आजमगढ़ की किसी क्षत्रिय परिवार की बेटी को भगाकर मुम्बई ले गया था और वहीं शादी कर ली थी। ऐसे में लोग इस हत्या से उनका भी संबंध जोड़ रहे थे। वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी प्रतिमा राय की ने पट्टीदार पीयूष राय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। साथ ही अन्य बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पीयूष मनबढ़ किस्म का है और 8-10 वर्ष पूर्व सादात बाजार में रात में भीख मांगकर जीवन यापन कर रहे एक बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से यह भी बताया कि आरोपी ने डेढ़ से दो वर्ष पहले किसी बात को लेकर गांव में ही अपने पिता की लात घूसों से निर्मम पिटाई कर दी थी, जिससे उनकी कुछ दिनों बाद मौत हो गई थी। इस मामले को गांव के लोगों ने दबा दिया था। बहरहाल, पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : अब धनतेरस नहीं बल्कि इस विशेष खगोलीय अवसर पर मनेगा आयुर्वेद दिवस, आयुष राज्यमंत्री ने बताई ये बात
सैदपुर : सनबीम वर्ल्ड स्कूल में समर कैंप में बच्चों ने सीखी जीवनोपयोगी गतिविधियां, उठाया लाभ >>