खानपुर : बिछुड़ननाथ तिराहे से शातिर बदमाश कट्टा संग गिरफ्तार, कई थानों में गंभीर धाराओं में दर्ज हैं कुल 7 मुकदमे


खानपुर। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे शातिर अपराधी को कट्टा व बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बिछुड़ननाथ तिराहे पर छापेमारी की और वहां से गुजर रहे आरोपी को दबोचकर थाने ले आए। तलाशी में उसके पास से कट्टा व कारतूस मिला। उसने अपना नाम अमित यादव सोनू पुत्र राजेंद्र यादव निवासी नारायणपुर ककरहीं, सैदपुर बताया। उसके खिलाफ वर्ष 2020 से अब तक सैदपुर, खानपुर व सादात थाने में गंभीर धाराओं में कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में सिधौना चौकी इंचार्ज कमल भूषण राय, कां. विजय यादव व सुनील कुमार रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज