गाजीपुर : अहिल्या बाई होल्कर ने भारतीय सनातन व संस्कृति के साथ मुगलों व अंग्रेजों द्वारा खंडित मंदिरों का कराया था जीर्णोद्धार - डॉ राकेश





गाजीपुर। पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह के आगामी आयोजनों की क्रियान्वयन बैठक का आयोजन छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर किया गया। जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय सभ्यता व संस्कृति के उत्थान में मातृ-शक्तियों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। पुण्य श्लोक अहिल्याबाई ने मुगलों तथा अंग्रेजों द्वारा खंडित किए गए देश भर में भारतीय सनातन संस्कृति सहित श्रद्धास्थलों व मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम किया। उनके द्वारा अभ्यारण्य निर्माण, नदियों पर घाट, कुआं, बावड़ी आदि का निर्माण कराया गया था। कहा कि अहिल्याबाई भारतीय महिलाओं की प्रेरणा स्त्रोत व आदर्श हैं। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बताया कि 21 से लेकर 31 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अहिल्याबाई होल्कर से जन-जन को परिचित कराया जाएगा। इस मौके पर सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय, अभिनव सिन्हा, विनोद अग्रवाल, दयाशंकर पांडेय, रमेश सिंह पप्पू, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, लालसा भारद्वाज, साधना राय, सरोज मिश्रा, जितेन्द्र नाथ पांडेय, माया सिंह, राजन प्रजापति, सुरेश बिंद आदि रहे। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने वृत्त निवेदन व संचालन श्यामराज तिवारी ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : ‘तुम मर जाते तो तुम्हारी नौकरी मुझे मिल जाती’, ऐसा कह दिव्यांग पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली कलयुगी पत्नी व सास गिरफ्तार
मोहम्मदाबाद : फर्जी कागज बनवाकर ज़मीन हड़पने का प्रयास करने वाला शातिर जालसाज गिरफ्तार, गया जेल >>