सैदपुर : सनबीम वर्ल्ड स्कूल में समर कैंप में बच्चों ने सीखी जीवनोपयोगी गतिविधियां, उठाया लाभ


सैदपुर। क्षेत्र के डहन स्थित सनबीम वर्ल्ड स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रबंधक अजय सिंह ने फीता काटकर समर कैंप का शुभारंभ किया। बताया कि समर कैंप में बच्चों को जीवनोपयोगी गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, इंग्लिश स्पोकेन, अबाकस, क्रिकेट, भेलपुरी, आम पना, नींबू रस, सैंडविच, सलाद, रोटी आदि बनाना सिखाया गया। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता आदि के आयोजन किए गए। पीजी व एलकेजी के बच्चों को स्वीमिंग, ड्राइंग आदि सिखाया गया। आयोजन के दौरान सभी बच्चों ने समर कैंप का जमकर आनंद उठाया और जीवनोपयोगी गतिविधियों को सीखा। प्रबंधक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को पढ़ाई के साथ ही जीवन में काम आने वाली बातों को भी सीखने का मौका मिलता है।

अन्य समाचार
फेसबुक पेज