सैदपुर : इस कंपोजिट शराब की दुकान में बेखौफ बिक रही थी मिलावटी शराब, आबकारी टीम ने दुकान किया सीज, संचालक व सेल्समैन गिरफ्तार





सैदपुर। क्षेत्र के हसनपुर डगरा स्थित शराब की कंपोजिट दुकान पर आबकारी विभाग की टीम ने औचक छापेमारी करते हुए दुकान को सीज कर दिया और दुकान संचालक व सेल्समैन को मिलावटी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके से भारी मात्रा में मिलावटी शराब भी जब्त कर ली गई। आबकारी विभाग की टीम को शिकायत मिली कि हसनपुर डगरा पर सादात के भीखमपुर निवासी अशोक यादव की कंपोजिट शराब की दुकान में मिलावटी व नकली शराब बेची जा रही है। जिसके बाद आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक के नेतृत्व में टीम ने सैदपुर कोतवाली से फोर्स लेकर दुकान पर औचक छापेमारी की। जिसके बाद दुकान पर हड़कंप मच गया। सेल्समैन खानपुर के भुंवरपुर निवासी हरिलाल यादव के सामने ही टीम द्वारा जब वहां स्टॉक की जांच की गई तो करीब 25 हजार रूपए की मिलावटी व अधोमानक शराब मिली। यहां तक कि अंग्रेजी शराब की बोतलों पर बीयर का स्कैनर लगाकर बेखौफ होकर बेचा जा रहा था। जब टीम ने बोतल खोलकर उसकी क्षमता की जांच की तो पता चला कि बोतलों में मौजूद अंग्रेजी शराब 42 डिग्री की बजाय 30 से 33 डिग्री तक की ही है। जिसके बाद टीम ने वहां मौजूद करीब 25 हजार रूपए कीमत की 87 बोतलों को जब्त कर लिया और दुकान को सीज कर दिया। जब्त की गई बोतलों में 750 एमएल की 12, 375 एमएल की 37 व 180 एमएल की 38 बोतल शामिल थी। इसके बाद टीम ने संचालक अशोक यादव व सेल्समैन हरिलाल यादव को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान को सीज करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। टीम में आबकारी विभाग के अजय जायसवाल, कुलदीप यादव, धर्मेश त्यागी, विद्याधर तिवारी, हरिगोविंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : युवाओं की इस खराब आदत के चलते कम हो रही सुनने की क्षमता, टिटनेस का भी है खतरा, प्रमुख सचिव ने दिया निर्देश
सैदपुर : भीषण गर्मी में गोशाले में गोवंशों का हाल जानने पहुंचे एसडीएम, पेयजल व चारा सहित छांव का किया निरीक्षण >>