गाजीपुर : अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 11 दिनों तक पूरे जिले में होंगे महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयोजन - जिला प्रभारी


गाजीपुर। अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी समारोह तथा विधानसभा स्तर पर भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागृत करने तथा महान विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व से परिचित कराती रही है। कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती (त्रिशताब्दी वर्ष) के मौके पर 21 से लेकर 31 मई तक नारी सशक्तिकरण के लिए आयोजन किए जाएंगे। जिसमें दौड़, संगोष्ठी, घाट सज्जा, गंगा आरती, पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन, नगरपालिका, नगर पंचायत पर सम्मेलन, ब्लाक स्तरीय सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कहा कि भाजपा सदैव से महिलाओं के सम्मान व समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान परस्त आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर पहलगाम की आतंकी घटना में मिटे बहनों के सिंदूर का बदला लेने का काम किया है। कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा और बड़ा फैसला लेने की क्षमता देश के नेतृत्व के पास है। खून और पानी दोनों साथ-साथ बहेगा, ऐसा नहीं हो सकता। इसके लिए पानी रोकने जैसा मजबूत फैसला हमारे देश की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लिया। कहा कि भारतीय सेना ने यह बता दिया कि पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने भारतीय मिसाईलों की जद में हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, सुनील सिंह, भानु प्रताप सिंह, शशिकांत शर्मा, श्यामराज तिवारी आदि रहे।