सैदपुर : आवास योजना में अपात्र घोषित किए गए 900 लोग, दोबारा जांच करा उन्हें आवास देने की सभासद ने की मांग, डीएम को दिया पत्रक





सैदपुर। नगर के तहसील सभागार में लगे मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को नगर के वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव ने नगर के करीब 900 लोगों की पात्रता की जांच कराकर उन्हें आवास देने के बाबत जिलाधिकारी को पत्रक दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने पत्रक के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभासद सुनील यादव ने पत्रक देकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत डूडा गाजीपुर द्वारा नगर पंचायत के कुल 1147 लोगों का डीपीआर जांच के लिए उपलब्ध कराया गया था। कहा कि उस सूची का सत्यापन राजस्व विभाग व नगर पंचायत द्वारा किया गया। बताया कि जांच के बाद 1147 में से सिर्फ 247 लोगों को पात्रता सूची में शामिल किया गया और शेष 900 लोगों को एक झटके में अपात्र घोषित कर दिया गया। सभासद ने कहा कि सूची में जिन 900 लोगों को अपात्र बताया गया है, उनमें से बहुत से लोग वास्तव में पात्र हैं। ऐसे में सूची के अपात्रों की पुनः जांच कराकर उनमें से जो पात्र हैं, उन्हें योजना का लाभ दिया जाए, ताकि शासन की हर लाभार्थी को छत देने की मंशा पूरी हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सनबीम वर्ल्ड स्कूल में समर कैंप में बच्चों ने सीखी जीवनोपयोगी गतिविधियां, उठाया लाभ