सादात : ट्रैक्टर पलटने से बालक समेत 2 की मौत के घंटों बाद खत्म हुआ था चक्काजाम, दोनों का हुआ अंतिम संस्कार, बाल-बाल बची थी बड़े भाई की जान


सादात। थानाक्षेत्र के टांडा में ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर मासूम समेत 2 की मौत के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा किया गया चक्का जाम काफी मशक्कत के बाद हटाया जा सका। इस दौरान पुलिस ने आश्वासन दिया कि ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा, तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ। घटना में मृतक बालक का बड़ा भाई बाल-बाल बच गया है। वो अपने छोटे भाई के साथ ही मौजूद था लेकिन घटना के वक्त वो उसके थोड़ा आगे चल रहा था। इसी के चलते वो उसकी जद में आने से बच गया। इधर पोस्टमार्टम के बाद शव घर आया और रविवार को दोनों के शवों का रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। जहां दोनों परिवारों के लोग बिलख रहे थे। शनिवार को टांडा बैरख निवासी 8 साल का बच्चा डैनियल यादव अपने बड़े भाई के साथ ही ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। लेकिन उसका भाई उससे थोड़ा आगे चल रहा था। उसी समय अचानक एक बालू लदा ट्रैक्टर आया और सामने आ गए डैनियल को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते ट्रैक्टर पर बैठे चकफरीद निवासी मजदूर गरीब राम की जहां मौके पर ही ट्रॉली के नीचे दबकर मौत हो गई, वहीं ट्रैक्टर की जद में आकर डैनियल गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीते कुछ दिनों में इस तरह के चक्का जाम के साथ ही बेहद उग्र आगजनी किए जाने जैसे गंभीर मामले को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। इसके बाद ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।