करंडा : चोरों ने मचाया तांडव, कुचौरा व मेदनीपुर चट्टी पर एक ही रात में सर्राफा समेत 3 दुकानों के चटकाए ताले, हजारों की चोरी


करंडा। थानाक्षेत्र के कुचौरा चट्टी पर बीती रात चोरों ने जमकर तांडव मचाया और पुलिस को चुनौती देते हुए एक ही रात में आभूषण सहित कुल 3 दुकानों पर चोरी कर लिया। घटना के बाद सुबह पहुंची पुलिस को खास सुराग नहीं मिला। चट्टी पर गोशंदेपुर निवासी रूपनारायण वर्मा की सर्राफे की दुकान है। रोज की तरह वो बीती रात भी दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच किसी समय ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लॉकर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब वो लॉकर नहीं तोड़ सके तो उन्होंने दुकान में रखे पुराने फुटकर जेवरों को चोरी कर लिया। इसके बाद वो बगल में स्थित परमेश यादव की कपड़े की दुकान पर पहुंचे और ताला तोड़कर अंदर बिक्री के रखे गए 22 हजार रूपए नकदी सहित हजारों के कपड़े चोरी कर लिए। इसके बाद चोर वहां से कुछ ही दूर मेदनीपुर चट्टी पर पहुंचे और वहां स्थित प्रीतम वर्मा की बर्तन की दुकान का ताला तोड़कर अंदर से करीब 10 हजार रूपए की नकदी व बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब लोग दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। जिसके बाद उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिल सका। घटना के बाद बाजारवासियों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में पुलिस गश्त न के बराबर होती है, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं।