सैदपुर : परिजनों की डांट से आहत विवाहिता ने पी लिया सिंदूर, हालत गंभीर


सैदपुर। रामपुर मांझा थानाक्षेत्र के धरवां जेवल गांव में विवाहिता ने परिजनों की डांट से आहत होकर कमरे में रखा सिंदूर पी लिया। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। गांव निवासिनी 30 वर्षीय रजनी पत्नी रजनीश कुमार (बदले हुए नाम) का घर में परिजनों से विवाद हो गया तो परिजनों ने उसे डांट दिया। ये डांट उसे इस कदर नागवार गुजरी कि उसने कमरे में लगाने के लिए रखे गए सिंदूर को पानी में घोलकर पी लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर सैदपुर सीएचसी आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।