करंडा : ‘जमानियां व करंडा पुलिस की मिलीभगत से धरम्मरपुर पुल से पार हो रहे ओवरलोड ट्रक’, आरोप संग एसडीएम से की गई शिकायत





करंडा। बीते दिनों करंडा में ट्रेलर के रौंदने से युवक की मौत के बाद हुए बवाल के बाद लोगों ने प्रशासन से ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर रोक की मांग की है। जमानियां और करंडा के बीच धरम्मरपुर पक्का पुल ही इन वाहनों के गुजरने का रास्ता बना हुआ है। हर रोज सैकड़ों ओवरलोड होकर बालू लदे ट्रक बेतहाशा इस पुल को पार करते हैं। जिसके चलते ग्रामीणों का आरोप है कि जमानियां व करंडा पुलिस की मिलीभगत से ही ओवरलोड ट्रकों का गुजरना संभव हो पा रहा है। इस आरोप के साथ गुरूवार को ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित पत्रक जमानियां की एसडीएम ज्योति चौरसिया को सौंपा। बताया कि ओवरलोड वाहनों के गुजरने के चलते इस पक्का पुल की हालत ऐसी हो चुकी है कि लोहे के सरिए तक बाहर आ गए हैं। बताया कि इसी आवागमन के चलते बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने लीलापुर निवासी किशोर को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने मांग किया कि इस पक्के पुल पर तत्काल हाईटगेज बैरियर के साथ ही बैरिकेडिंग लगाते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णतया रोक लगे। कहा कि जमानियां व करंडा पुलिस की मिलीभगत से ही इन ट्रकों को पार कराया जा रहा है। कहा कि ये ओवरलोड वाहन किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने कहा कि दो दिनों में सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पंकज यादव, प्रधान मनोज यादव, हरिकेश यादव, अनिल, रामाशीष यादव, भूपेंद्र नाथ भाष्कर, मैनेजर कुमार, सर्वजीत निषाद, चौधरी मुकेश, विनोद सिंह, साबिर हुसैन, सोनू यादव, राजकुमार, लालचंद यादव, अभिषेक आज़ाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर : राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिले भर में हुए जागरूकता कार्यक्रम, डेंगू से बचाव व उपचार की दी गई जानकारी, डबल अटैक पर किया सर्तक
जखनियां : डोर टू डोर जाकर फॉर्म 6, 7 व 8 भरवाएं बीएलओ, शिकायतों के निस्तारण में लाएं तेजी - एसडीएम >>