जखनियां : डोर टू डोर जाकर फॉर्म 6, 7 व 8 भरवाएं बीएलओ, शिकायतों के निस्तारण में लाएं तेजी - एसडीएम





जखनियां। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्थानीय तहसील सभागार में निर्वाचन से संबंधित बीएलओ की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों को शत प्रतिशत पूरा करना सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए बीएलओ जिम्मेदारी से गांव में मतदाता सूची के लिए फॉर्म संख्या 6, 7 व 8 को भरवाएं और जो भी शिकायतें आ रही है उसका निस्तारण करने के लिए मतदाता से डोर- टू डोर जाकर संपर्क करें और निस्तारण करने में तेजी लाएं। बताया कि 462 बीएलओ में से 170 बीएलओ द्वारा अब तक लॉगिन नहीं किया जा रहा है। जिसके संबंध में सभी को लॉगिन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बताया जिन्हें कोई समस्या हो वह अपने सुपरवाइजर से संपर्क कर जानकारी कर लें। साथ ही नए मतदाता को पंजीकृत करें, ताकि कोई छूटे नहीं। इस मौके पर नायब तहसीलदार अनुराग सिंह, बीडीओ संजय गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : ‘जमानियां व करंडा पुलिस की मिलीभगत से धरम्मरपुर पुल से पार हो रहे ओवरलोड ट्रक’, आरोप संग एसडीएम से की गई शिकायत
मुहम्मदाबाद : लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश को कोतवाल ने दबोचा, भेजा गया जेल >>