मरदह : दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो बाइक सवारों की हालत नाजुक, दोनों रेफर





मरदह। थानाक्षेत्र के नोनरा पण्डितपुरा में दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। मरदह से कोदई गांव निवासी रामदरश राजभर कहीं गए थे और बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी नोनरा पंडितपुरा में अचानक सामने से आ रहे अनीश चौहान निवासी नोनरा से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां से दोनों के परिजन दोनों को लेकर मऊ चले गये। दोनों की हालत बेहद गंभीर है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : टांडा बैरख में छात्र को बचाने में ट्रैक्टर व ट्रॉली पलटा, बालू में दबने से मजदूर व 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, चक्काजाम
गाजीपुर : ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का आभार जताने को भाजपा ने निकाली भारत शौर्य तिरंगा यात्रा, दो राज्यसभा सांसदों ने लिया हिस्सा >>