गाजीपुर : कोरोना महामारी से अपने अभिभावकों को खोने वाले 42 बच्चों को मुख्यमंत्री योजना के तहत राज्यसभा सांसद ने बांटे लैपटॉप





गाजीपुर। कोरोना महामारी में अपने अभिभावकों को खोने वाले बच्चों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 18 वर्ष की आयु तक राज्य सरकार द्वारा हर महीने 4 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत कक्षा 9, इसके ऊपर की कक्षा या व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को एक बार टैबलेट/लैपटॉप उपलब्ध कराए जाने की भी सुविधा दी जाती है। इस योजना के तहत गाजीपुर में लैपटॉप वितरण के लिए कुल 53 बच्चे चयनित किए गए थे। जिसमें से उपस्थित हुए 42 बच्चों में लैपटॉप का वितरण किया गया। शुक्रवार को गाजीपुर के रायफल क्लब सभागार में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने योजना के तहत 42 बच्चों में लैपटॉप का वितरण किया। जिसे पाकर बच्चे चहक उठे। सांसद ने अपील किया कि वो इस लैपटॉप का उपयोग भविष्य को बेहतर बनाने में करें। इस मौके पर डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : इंसानों सहित पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा गर्मी का भीषण प्रकोप, पोखरे भरने को क्षेत्र की सूखी नहरों में पानी छोड़ने की मांग
सैदपुर : परिजनों की डांट से आहत विवाहिता ने पी लिया सिंदूर, हालत गंभीर >>