सिधौना : डबल मर्डर के पीड़ित परिजनों के घर पहुंचा बसपा प्रतिनिधिमंडल, कहा - ‘न्याय के लिए लगा देंगे एड़ी-चोटी का जोर’





सिधौना। क्षेत्र के चिलौना कलां गांव निवासी दो दोस्तों की बीते दिनों गोली मारकर नृशंस हत्या के बाद बसपा का प्रतिनिधिमंडल उनके परिजनों के घर पहुंचा। वहां से वो गौरहट निवासी गोमती नदी में डूबे तीनों मासूम बच्चों के घर भी पहुंचे। दोनों गांवों में पहुंचने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने उनके परिजनों को ढाढस बंधाया। प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले चिलौना कलां गांव में पहुंचा। गांव निवासी अमन चौहान व अनुराग सिंह की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजनों को ढाढस बंधाया। कहा कि बसपा मृतकों के परिजनों के साथ हर हाल में खड़ी है और उनको न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी। कहा कि समाज के दरिंदों ने दो युवाओं की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी, जो अत्यंत दुःखद, पीड़ादायक एवं हृदय को झकझोर देने वाला है। कहा कि दोनों बच्चों को न्याय दिलाने के लिए हम एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे। इसके पश्चात परिजनों से संवेदना प्रकट की। इस मौके पर पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर जितेंद्र मानव, लोकसभा प्रत्याशी प्रतिनिधि विवेक सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर राजभर, उपाध्यक्ष हर्षदेव मिश्रा, सचिव आयुष रत्न, संतोष भारती, संतोष पाल, रोहित पांडे, अवधेश कुमार, प्रदीप, संजीव प्रधान, राजतिलक भारती आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना : डबल मर्डर के शिकार बेटे को याद कर मां की मानसिक हालत बिगड़ी, हत्यारों को लेकर ये झूठ बोलने पर सुधरी तबीयत
जखनियां : बिजली के जर्जर तारों के टकराने से निकली चिंगारी ने लील लिया 2 बीघा गेहूं, ग्रामीणों की समझदारी से बची 25 बीघा फसल >>