सैदपुर : केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ अभाखेमग्रास ने निकाला विरोध जुलूस, तहसील में किया धरना प्रदर्शन





सैदपुर। नगर स्थित तहसील मुख्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर ग्रामीण सभा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद नायब तहसीलदार को पत्रक सौंपा। इसके पूर्व उन्होंने स्टेशन रोड स्थित संजय वन पार्क से विरोध जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। यहां एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। मनरेगा मजदूरों को उनका हक नहीं दिया जा रहा है। कहा कि मजदूरों को उनका पर्याप्त हक इसलिए नहीं दिया जा रहा है ताकि वो यहां से बाहर जाकर कारखानों में काम करें। कहा कि सरकार घरौनी देने की बात करती है जबकि हकीकत में सब कोरा झूठ है। कहा कि खानपुर, फरिदहां आदि क्षेत्रों में कई किसानों को घरौनी के कागज नहीं दिए जा रहे हैं। मांगने पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। धरना प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपना 6 सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार मीना गोंड को सौंपा। इस मौके पर नंदकिशोर बिन्द, कन्हैया बिन्द, मुराही देवी, श्याम नारायण, मुराती देवी, संजय विश्वकर्मा, रामजन्म वनवासी, महेंद्र प्रसाद, राधेश्याम आदि रहे। अध्यक्षता मूलचंद प्रजापति व संचालन आजाद यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : परिजनों की डांट से आहत विवाहिता ने पी लिया सिंदूर, हालत गंभीर
सैदपुर : अपनी ही जमीन पर निर्माण कराने के लिए महिला ने डीएम से की शिकायत, दबंगों पर लगाया एक ही मान्यता पर 2 स्कूल चलाने का आरोप >>