मुहम्मदाबाद : लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश को कोतवाल ने दबोचा, भेजा गया जेल





मुहम्मदाबाद। स्थानीय पुलिस ने फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने हरिबल्लमपुर तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसने अपना नाम ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व. अंबिका यादव निवासी हरिबल्लमपुर उर्फ अलावलपुर बताया। उसे जेल भेजा गया। टीम में कोतवाल राम सजन नागर सहित एसआई होरिल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : डोर टू डोर जाकर फॉर्म 6, 7 व 8 भरवाएं बीएलओ, शिकायतों के निस्तारण में लाएं तेजी - एसडीएम
जखनियां : इंसानों सहित पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा गर्मी का भीषण प्रकोप, पोखरे भरने को क्षेत्र की सूखी नहरों में पानी छोड़ने की मांग >>